ब्रिजेन्द्र तिवारी पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।वहीं बाइक में पीछे बैठा होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।जहां पर इलाज के दौरान होमगार्ड ने भी दम तोड दिया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है। पतारी गांव निवासी देवेंद्र तिवारी 26 वर्ष होमगार्ड था।वर्तमान में वह पीआरबी रूरा में तैनात था।मंगलवार को वह बाइक से ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था।
साथ में अमरसिंह 45 वर्ष भी किसी काम से जा रहे थे।इसी दौरान रास्ते में औरैया कानपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दोनो उछलकर हाइवे से दूर जा गिरे।जिसके चलते अमरसिंह की मौके पर मौत हो गई।जबकि होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।वही ट्रक चालक ट्रक में फंसी बाइक को घसीटता हुआ फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमरसिंह के शव को कब्जे में लेकर घायल होमगार्ड देवेंद्र तिवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।जहां इलाज के दौरान होमगार्ड देवेंद्र की भी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तालाश कराई जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
लखनऊ: कानपुर देहात की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने आज अपने सहयोगियों के साथ…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…
चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे…
कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना ने…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के…
This website uses cookies.