कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का गांव की युवती खुशबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस बात से लड़की के परिजन नाराज थे।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मामला कानपुर देहात के कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के अकबरनगर का है।संजय के पिता रामचंद्र ने बताया कि उनका बेटा मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता था।उसका गांव के ही रहने वाले बलराम की बेटी खुशबू से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लड़की के घर वाले इस बात से नाराज थे।कई बार उन्होंने दोनों को समझाया लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे।दोनों के चक्कर में कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ।पंचायत भी हुई दोनों को समझाया गया।पंचायत के सामने दोनों राजी हो गए लेकिन बाद में दोनों में फिर बात होने लगी।सोमवार की सुबह हम सभी खेत गए थे।
मेरा बेटा चारपाई पर सोया था।तभी खुशबू के पिता बलराम उसका भाई कमलेश,दिलीप तथा पड़ोसी छोटेलाल मेरे घर पहुंचे तथा बेटे को पकड़ लिया।फिर उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया।हमले में वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।वह लोग उसे अपने घर उठा ले गए।फिर वहां धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।इसके बाद खुशबू की दादी मेरे पास आई और बोली कि मेरे घर पर एक चोर पकड़ा गया है।हम लोग भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि मेरा बेटा लहूलुहान पड़ा था।हमलोगों ने तुरंत घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर में भर्ती कराया।जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया।जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।संजय की प्रेमिका खुशबू ने बताया कि संजय आज मेरे घर आया था और मुझे जबरदस्ती अपने साथ भाग चलने के लिए कह रहा था।मैने जाने के मना कर दिया।मेरी मां को इस बारे में पता चल गया।तभी वहां मेरे चाचा आ गए।
उन्होंने डंडे से मारा।संजय के सिर में डंडा लग गया।जिससे वह गिर गया।फिर उसके घरवाले उसे अस्पताल ले गए।वहीं मृतक के चाचा राजेंद्र ने बताया कि मेरे भतीजे से उसके परिजन बहुत दिनों से नाराज चल रहे थे।वो अक्सर जान से मारने की धमकी देते थे।आज जब सभी सदस्य खेत गए थे तो उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी।मेरे बड़े भाई घाटमपुर में सब्जी बेचते हैं।संजय चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था।दो भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं।भाभी और छोटा भतीजा किसी पार्टी में शामिल होने अकबरपुर गए थे।संजय घर पर अकेला था।सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि अकबरनगर गांव के रहने वाले बलराम के घर में चोर घुस आया है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी हालत नाजुक थी।पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई।जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।डॉक्टरों ने बताया कि मुंह से बदबू आ रही थी।अंदेशा है कि उसने जहर खाया है।सीओ संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
This website uses cookies.