बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां। कानपुर देहात से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।यहां पर एक मोबाइल विक्रेता की धारदार औजार से हत्या कर दी गई।तत्पश्चात आरोपियों ने शव नहर के पास फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया।परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अल्हनीपुर गांव का है।यहां का रहने वाला पंकज कटियार 28 वर्ष सिकंदरा कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता था साथ ही जनसेवा केंद्र भी संचालित करता था।
शनिवार की शाम रोज की भांति पंकज दुकान बंद कर खाद की बोरी लेकर गांव जा रहा था।रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने धारदार औजार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।तत्पश्चात शव नसीरपुर नहर के पास राजबहे में फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय सी ओ सिकंदरा संजय वर्मा व थाना प्रभारी महेश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की।आस पास के लोगों से घटना के संबंध में पूंछतांछ की गई।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर करते हुए लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूंछतांछ की गई है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आंशका जाहिर की है।परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।हत्यारोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है।जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.