कानपुर, अमन यात्रा । जिला पंचायत सदस्य के लिए जारी वर्तमान आरक्षण सूची में बदलाव किया गया है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनाव लडऩा है तो अब सीट बदलनी होगी, क्योंकि उनकी सीट का आरक्षण भी बदल गया है। जिला पंचायत की 32 सीटों में 11 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं जबकि ओबीसी के लिए आठ सीटें हैं।

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कटियार पिछले चुनाव में राधन सीट से चुनाव जीती थीं। इससे पूर्व जारी हुई आरक्षण सूची में यह सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई थी, लेकिन वर्तमान आरक्षण सूची में इसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। ऐसे में उन्हें पुन: चुनाव लडऩे के लिए दूसरी सीट चुननी होगी। जिला पंचायत की वर्तमान आरक्षण सूची ने कई लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। कई सीटों पर आरक्षण में बदलाव होने से दावेदार परेशान हैं और आपत्ति दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य की वर्तमान आरक्षण सूची

अनारक्षित : मालौ, चौबेपुर, मुश्ता, बिलहन, घिमऊ, नर्वल, सिकठिया, नानामऊ, बेहटा बुजुर्ग, पतारा

पिछड़ा वर्ग : बरंडा, मकरंदपुर, कुदौली, बीरनखेड़ा, रमईपुर

पिछड़ा वर्ग महिला : समुही, कसिगवां, कल्याणपुर

महिला : ककवन, परास, जामू, सचेंडी, बिनौर

अनुसूचित जाति : राधन, घाटमपुर, पतारी, पडरी लालपुर, पेम, पाली भोगनीपुर

अनुसूचित जाति महिला : गिरसी, कठारा, सरसौल

जिला पंचायत सदस्य की पूर्व में जारी आरक्षण सूची

अनारक्षित : चौबेपुर, घिमऊ, नानामऊ, घाटमपुर, कठारा, सरसौल, पतारी, कुंदौली, बीरनखेड़ा, समुही

पिछड़ा वर्ग : सचेंडी, मुश्ता, बिलहन, जामू, नरवल

पिछड़ा वर्ग महिला : कसिगवां, पतारा, रमईपुर

महिला : बिनौर, राधन, वरंडा, परास, गिरसी

अनुसूचित जाति : कल्याणपुर, मालौ, ककवन, मकरंदपुर, बेहटा बुजुर्ग, सिकठिया

अनुसूचित जाति महिला : पेम, पडरी लालपुर, पाली भोगनीपुर