विकास सक्सेना, औरैया। विशेष न्यायाधीश (पाक्सो अधिनियम) मनराज सिंह थाना अजीतमल क्षेत्र में 6 वर्ष पूर्व एक नाबालिक के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने व गाली-गलौज कर मारपीट करने की दूसरी युवक नीरज उर्फ डब्बू को 5 वर्ष की कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। इसके अलावा उसे पर 20000 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया।
उक्त मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी अभिषेक मिश्रा एवं विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र सिंह तोमर व मृदुल मिश्रा ने बताया कि वादिनी पीड़िता ने उक्त नामजद मुकदमा थाना अजीतमल में पंजीकृत कराया। पीड़िता नहीं लिखा थी उसके गांव का युवक नीरज पुत्र राकेश कुमार उसके साथ आये दिन छेड़खानी व अश्लील हरकतें करता रहता था। घर वालों की समझाने पर भी वह नहीं माना। दिनांक 8 जून 2017 की शाम करीब 6:00 बजे अपने घर के बाहर लगे नल पर पानी भर रही थी। तभी नीरज ने उसके साथ भद्दी टिप्पणी की। मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ों से मारा। उसकी मां ने शिकायत की तो उन्हें भी धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा अजीतमल कोतवाली में पंजीकृत हुआ। पुलिस ने विवेचना कर अभियुक्त नीरज निवासी चकसत्तापुर के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।
यह मुकदमा विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम मनराज सिंह की कोर्ट में चला। तथा शुक्रवार को इसका निर्णय सुनाया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक पाक्सो जितेंद्र सिंह तोमर व मृदुल मिश्रा ने नाबालिक के साथ छेड़खानी करने पर कठोर दण्ड की बहस की। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने उसे निर्दोष बताया। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद एडीजे मनराज सिंह ने घर में घुसकर छेड़खानी की दोषी नीरज उर्फ डब्बू राजपूत 5 वर्ष की कठोर कारावास व 20000 रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किया। कोर्ट में प्रस्तुत मामले में जमा कराई गई अर्थ दंड की आधी धनराशि पीड़िता को अदा करने का आदेश दिया। दोषी को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.