कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलेगा आईकार्ड

कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चे भी परिचय पत्र डालकर स्कूल जायेंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड मुफ्त में बीआरसी केंद्रों में पहले से ही बनाए जा रहे हैं।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चे भी परिचय पत्र डालकर स्कूल जायेंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड मुफ्त में बीआरसी केंद्रों में पहले से ही बनाए जा रहे हैं। सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूलों में अध्यनरत सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड के बगैर अब कोई भी कार्य नहीं हो सकता है।

आधार कार्ड के बाद अब इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को परिचय पत्र भी दिए जाएंगे। जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग व शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का फोटो युक्त आईडी कार्ड बनाकर देने का काम किया जा रहा है जिसमें स्टूडेंट्स पृष्ठ भाग में संविधान के मूल अधिकार, कर्तव्य व शिक्षा अनुच्छेद को जान सकेंगे। इस आईडी कार्ड से बच्चोंं को आधार कार्ड बनवाने, बैंक खाता खुलवाने, छात्रवृत्ति लेने और अन्य सरकारी कार्य में काम आएगा। आईडी कार्ड में बच्चों का यूनिक आईडी नंबर एवं बच्चों की सारी जानकारी व फोटो को प्रधानाध्यापक चेक करगें और फिर प्रमाणित कर उसे वितरित करेंगे।

जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में 1.45 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को समाज कल्याण एवं शिक्षा विकास समिति लखनऊ को इन स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का परिचय पत्र बनाने के कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। इसमें परिचय पत्र कार्ड, प्लास्टिक लेमिनेशन एवं फीता नि:शुल्क देने का कार्यक्रम है लेकिन रंगीन फोटो खिचवाने का 20 रूपये शुल्क बच्चों से लेना प्रस्तावित है। हालांकि यह शुल्क दिव्यांग बच्चों से नहीं लिया जाएगा। बीएसए ने सभी विकासखंडों के बीईओ से कहा है कि छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि एडी बेसिक के पत्र के क्रम में यह निर्देश जारी किया गया है। शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर प्रधानाध्यापकों से कार्य में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

उरई में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का शुभारंभ

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में एग्रीस्टैक…

4 minutes ago

कानपुर देहात में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हत्या का आरोप

कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव में बीती रविवार की रात एक युवक…

19 minutes ago

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी!

पर्थ / एजेंसी : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत की है।…

48 minutes ago

हीरो मोटोकॉर्प में नौकरी का सुनहरा मौका! आईटीआई कालपी में रोजगार मेला

कालपी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालपी (जालौन) में कल यानी 26 नवंबर को एक…

1 hour ago

गुढ़ा-सिमरिया मार्ग का निर्माण: ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

उरई, जालौन: जिलाधिकारी द्वारा गुढ़ा-सिमरिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 206 लाख रुपये की…

2 hours ago

महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का मौका, कानपुर में जनसुनवाई

कानपुर: नगर में महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय शुरू होने जा…

2 hours ago

This website uses cookies.