खंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिक्षकों को दीपावली पर्व पर नहीं मिल सका बोनस

दिवाली पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा तो हुई मगर भुगतान नहीं हो पाया। दरअसल नौ नवंबर की शाम को बोनस देने की घोषणा की जानकारी विभागों में दस नवंबर की सुबह आदेश आने के बाद हुई।

कानपुर देहात। दिवाली पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा तो हुई मगर भुगतान नहीं हो पाया। दरअसल नौ नवंबर की शाम को बोनस देने की घोषणा की जानकारी विभागों में दस नवंबर की सुबह आदेश आने के बाद हुई। अगले दिन 11 नवंबर को दफ्तर बंद हो गए।

इससे शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को त्योहार पर बोनस नहीं मिल सका। खंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के चलते भी इसमें देरी हुई क्योंकि लेखाधिकारी ने सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने बोनस भुगतान हेतु शिक्षकों की सत्यापित सूची नहीं भेजी। हालांकि जिन विभागों में कर्मचारियों की संख्या कम थी वह लाभ उठाने में सफल रहे।

जनपद के वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) आशुतोष त्रिपाठी ने दीपावली से पहले ही शिक्षकों को बोनस दिए जाने की तैयारी की थी लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने इस कार्य में तेजी नहीं दिखाई जिस कारण से शिक्षकों को बोनस का भुगतान दीपावली पर्व के पहले नहीं हो सका एक बार पुन: उन्होंने पत्र जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वित्तीय वर्ष 2022-23 की शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बोनस की सूचियों की स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी दो कार्य दिवसों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। यदि आपके द्वारा पुनः बोनस सम्बन्धित सूचियों को ससमय उपलब्ध नहीं कराया गया तो आपके विकासखण्ड का वित्तीय वर्ष 2022-23 का बोनस निर्गत नहीं किया जाएगा इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं आपका होगा।

शिक्षकों को करीब सात हजार रुपये बतौर बोनस दिए जाने हैं। इसमें भी शर्त यह है कि जिन शिक्षकों के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है उन शिक्षकों को बोनस नहीं दिया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बोनस का भुगतान अभी नहीं किया गया है। जल्द ही शिक्षकों का बीईओ स्तर से सत्यापन कराने के बाद बोनस की धनराशि शिक्षकों के खातों में भेजी जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को हार्ड कॉपी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कुशल प्रवक्ता वी के मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन,दी गई भावभीनी विदाई

पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…

11 hours ago

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बैंकर्स को दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…

12 hours ago

कानपुर देहात में अधिवक्ताओं की भर्ती हेतु साक्षात्कार 19 अप्रैल से होगा प्रारंम्भ

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…

13 hours ago

पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…

14 hours ago

एक छूटी परीक्षा, पर बुलंद हौसला! यूपी किराना विद्यालय की ‘आज्ञा’ ने रचा इतिहास

कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…

17 hours ago

This website uses cookies.