ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते रात एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक शराब का लती बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तिश्ती का है।यहां का रहने वाला अरुण सिंह खेती किसानी का काम करता था।
बीती रात वह संदिग्ध हालात में खेतों में अचेत अवस्था में पड़ा मिला।ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।परिजन आनन फानन में अरुण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि अरुण सिंह शादी न होने के कारण काफी समय से तनाव में था।इसी वजह से उसने शराब की लत लगा रखी थी।घटना के दिन भी वह सुबह खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था,परंतु देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा।अस्पताल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में मृतक के शराब के लती होने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया…
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के एशियन पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 के छात्र वैभव चौरसिया ने परीक्षा…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर एक…
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवली कल्याणपुर…
कानपुर देहात। हिंदू नव वर्ष को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शैक्षिक सत्र के प्रथम कार्यक्रम के…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 30 व 31 मार्च को…
This website uses cookies.