ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते रात एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक शराब का लती बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तिश्ती का है।यहां का रहने वाला अरुण सिंह खेती किसानी का काम करता था।
बीती रात वह संदिग्ध हालात में खेतों में अचेत अवस्था में पड़ा मिला।ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।परिजन आनन फानन में अरुण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि अरुण सिंह शादी न होने के कारण काफी समय से तनाव में था।इसी वजह से उसने शराब की लत लगा रखी थी।घटना के दिन भी वह सुबह खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था,परंतु देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा।अस्पताल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में मृतक के शराब के लती होने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.