घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के परास गांव से इटर्रा, कंठीपुर मार्ग की दुर्दशा की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी घाटमपुर से करते हुए रोड बनवाने की मांग की है। मंगलवार को ग्रामीण सुरेंद्र शुक्ला, विनय शर्मा, अवध बिहारी सैनी समाचार पत्र विक्रेता संघ कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी घाटमपुर यादवेंद्र सिंह बैस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की परास गांव से इटर्रा, कंठीपुर जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से सड़क तालाब जैसी हो गई है। जिसमें आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते रहते हैं। पिछले 10 सालों से उक्त सड़क में कोई भी मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। इसलिए कई बार ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र के माध्यम से रोड मरम्मत के लिए निवेदन किया गया है। परंतु आज तक कहीं किसी ने सुनवाई नहीं की है बताया 2022 में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं मार्ग का निरीक्षण किया था। इसके बाद 31 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने भी रोड का स्वयं निरीक्षण किया था। परंतु मार्ग का मरम्मत नहीं हो सका। चुनाव के समय भी जनप्रतिनिधि जब वोट के लिए गांव आए तो उनसे उक्त मार्ग की समस्या बताई गई। जिस पर सभी के द्वारा आश्वासन दिया गया। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया। जिस पर तहसीलदार और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द ही रोड बनवाने का आश्वासन दिया था। परंतु रोड आज तक नहीं बनी। रोड के लिए हर बार अस्वासन मिलने से ग्रामीण परेशान और आक्रोशित हैं। पत्र के जरिये ग्रामीणों ने एक बार फिर रोड बनवाने की माँग उपजिलाधिकारी से की है।.
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.