अपना जनपद

चकिया के इस बाबा पर दुराचार का मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के चंगुल से कथित बाबा फरार, पीड़ित खटखटा रही न्याय का दरवाजा….

ताबीज देकर मजमा जुटाने वाला बाबा निकला दुराचारी

झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर महिला से जबरन दुराचार

चंदौली। झाड़- फूंक व ताबीज देकर मजमा जुटाने वाले चकिया कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा का कृत्य आखिरकार सामने आ ही गया। इलाज के लिए गांधीनगर स्थित आश्रम में पहुंची वाराणसी निवासी 25 वर्षीय एक युवती के साथ जबरन दुराचार किया गया। पीड़िता के काफी प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद कथित बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज किए जाने के दो सप्ताह बाद भी कथित बाबा की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पीड़िता बाबा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजा खटखटाने को विवश हो गई है। सोमवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। वाराणसी निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब रहती थी। पड़ोसियों के कहने पर चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के यहां 3 जनवरी को अपनी एक सहेली के साथ पहुंची बाबा ने झाड़-फूंक कर भभूत दिया और 15 दिन बाद बुलाया। 20 जनवरी को वह पुनः सहेली के साथ पहुंची। आरोप है कि एकांत में झाड़-फूंक करने के लिए एक तीन मंजिला आश्रम के कमरे में ले गया। सहेली को दूसरे कमरे में बैठा बाहर से कुंडी मार दी गई।

सिसकते हुए बोली बाबा मेरे कमरे में पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर जबरन दुराचार किए। इस बीच वह रोती सिसकती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। शिकार बनाए बाबा ने धमकी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी जान से मार दूंगा। डरी सहमी पीड़िता सहेली के साथ हिम्मत जुटाकर कोतवाली पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वाराणसी लौट गई। काफी प्रयास के बाद 23 जनवरी को कोतवाली गई है।

पीड़ित युवती ने तहरीर में आरोपित दुराचारी बाबा का संबंध भाजपा व सपा के बड़े नेताओं से होने को इंगित किया है। दुराचार के मामले में घिर चुके कथित पिन्टू बाबा गांधीनगर स्थित आश्रम छोड़कर फरार हैं।

पुलिस ने बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि बाबा के जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि कथित बाबा को पुलिस ने खुला संरक्षण दे रखा है । बोली, उसकी जान भले ही चली जाए पर कथित बाबा जब तक जेल नहीं जायेगा तब तक मैं चूप नहीं बैठूंगी।

कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए एक सप्ताह हो गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बयान के बाद कथित बाबा की गिरफ्तारी की जायेगी।

फाईल फोटो-

ram ashish bharati

Recent Posts

भक्ति की सरिता बही दूदेपुर में, राम-बाली संवाद सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

पुखरायां : आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के शांत ग्राम दूदेपुर में भक्ति और आस्था का…

38 minutes ago

कानपुर देहात में मिले मानव कंकाल का पुलिस ने किया खुलासा,मुख्य आरोपी को भेजा जेल

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में बीते दिनों बाग में मिले कंकाल का पुलिस…

53 minutes ago

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कुटी स्कूल के तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति…

58 minutes ago

अकबरपुर में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं

कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।…

2 hours ago

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई प्रवेश उत्सव रैली एवं कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले बच्चे किए गए पुरस्कृत

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखड़ के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में आज स्कूल…

2 hours ago

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि

राजेश कटियार , कानपुर देहात। अकबरपुर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय आघू कमालपुर में कार्यरत…

3 hours ago

This website uses cookies.