अपना जनपद

चकिया के इस बाबा पर दुराचार का मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के चंगुल से कथित बाबा फरार, पीड़ित खटखटा रही न्याय का दरवाजा….

ताबीज देकर मजमा जुटाने वाला बाबा निकला दुराचारी

झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर महिला से जबरन दुराचार

चंदौली। झाड़- फूंक व ताबीज देकर मजमा जुटाने वाले चकिया कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा का कृत्य आखिरकार सामने आ ही गया। इलाज के लिए गांधीनगर स्थित आश्रम में पहुंची वाराणसी निवासी 25 वर्षीय एक युवती के साथ जबरन दुराचार किया गया। पीड़िता के काफी प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद कथित बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज किए जाने के दो सप्ताह बाद भी कथित बाबा की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पीड़िता बाबा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजा खटखटाने को विवश हो गई है। सोमवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। वाराणसी निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब रहती थी। पड़ोसियों के कहने पर चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के यहां 3 जनवरी को अपनी एक सहेली के साथ पहुंची बाबा ने झाड़-फूंक कर भभूत दिया और 15 दिन बाद बुलाया। 20 जनवरी को वह पुनः सहेली के साथ पहुंची। आरोप है कि एकांत में झाड़-फूंक करने के लिए एक तीन मंजिला आश्रम के कमरे में ले गया। सहेली को दूसरे कमरे में बैठा बाहर से कुंडी मार दी गई।

सिसकते हुए बोली बाबा मेरे कमरे में पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर जबरन दुराचार किए। इस बीच वह रोती सिसकती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। शिकार बनाए बाबा ने धमकी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी जान से मार दूंगा। डरी सहमी पीड़िता सहेली के साथ हिम्मत जुटाकर कोतवाली पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वाराणसी लौट गई। काफी प्रयास के बाद 23 जनवरी को कोतवाली गई है।

पीड़ित युवती ने तहरीर में आरोपित दुराचारी बाबा का संबंध भाजपा व सपा के बड़े नेताओं से होने को इंगित किया है। दुराचार के मामले में घिर चुके कथित पिन्टू बाबा गांधीनगर स्थित आश्रम छोड़कर फरार हैं।

पुलिस ने बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि बाबा के जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि कथित बाबा को पुलिस ने खुला संरक्षण दे रखा है । बोली, उसकी जान भले ही चली जाए पर कथित बाबा जब तक जेल नहीं जायेगा तब तक मैं चूप नहीं बैठूंगी।

कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए एक सप्ताह हो गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बयान के बाद कथित बाबा की गिरफ्तारी की जायेगी।

फाईल फोटो-

ram ashish bharati

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

2 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

2 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

3 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

6 hours ago

परिषदीय शिक्षक दीक्षा एप के प्रयोग में नहीं दिखा रहे रुचि

कानपुर देहात। मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

9 hours ago

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश प्रारंभ।

अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में…

9 hours ago

This website uses cookies.