चकिया: सोनहुल गांव में मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार पर कब लगेगा रोक, ग्राम प्रधान ने कहा मैं नहीं जानता हूं, सब रोजगार सेवक करता है, BDO साहब ने कहा होगी कार्रवाई……

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सोनहुल गांव में मनरेगा का काम ग्राम पंचायत स्तर से हो रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पुरानी फोटो को मनरेगा साइट पर अपडेट कर हाजिरी लगाई जा रही है। मनरेगा साइट पर मजदूरों के स्थान पर फिलहाल मोबाइल मजदूर बनकर कार्य कर रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान से मोबाइल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पुरानी डाटा फंसने की वजह से पुरानी फोटो अपडेट कर काम चलाया जा रहा है। फिर उन्होंने यह भी कहा कि मुझसे मतलब नहीं है, रोजगार सेवक यह सब करता है और क्या करता है, मैं नहीं जानता हूं। बता दें कि सोनहुल गांव में बरसात के दिनों में भी 300 के ऊपर मजदूर कार्य कर रहे हैं। जिससे यह प्रतित हो ही रहा है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लेकिन भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से स्पष्ट कर रहा है मनरेगा साइट पर अपडेट की गई पुरानी फोटो। 11 जुलाई 2024 को जो फोटो हाजिरी के तौर पर दी गई है वहां मजदूरों के स्थान पर मोबाइल की हाजिरी लगाई गई है।

स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सोनहुल गांव में बड़े पैमाने पर मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। महिनों से चल रहे मनरेगा कार्य में जमकर लूट खसोट मचाया जा रहा है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए तरह-तरह के अभियान व तरीके अपना रही है तो वहीं भ्रष्टाचारी भी शासन के धन में सेंध लगाने के लिए अनेको हथकंडा अपना रहें है।

भ्रष्टाचार का ताजा मामला सोनहुल गांव का है। जहां मजदूरों के स्थान पर मोबाइल की फोटो मनरेगा साइट पर अपडेट किया जा रहा है। यही नहीं पुरानी फोटो को एक मोबाइल में ओपन कर दूसरे मोबाइल से हाजिरी देने का कार्य किया जा रहा है। ‌ जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से मोबाइल से संपर्क किया गया तो ग्राम प्रधान ने कहा कि पुराना डाटा फंस जाने की वजह से पुरानी फोटो को मनरेगा साइट पर अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं जानता हूं, यह सब रोजगार सेवक करता है, क्या नहीं करता है, हमें नहीं पता है। इस बात से पूरी तरह भ्रष्टाचार स्पष्ट हो रहा है। बात से ही नहीं बल्कि मनरेगा साइट पर अपडेट की गई फोटो व मजदूरों की संख्या से पूरी तरह भ्रष्टाचार इंगित हो रहा है। बरसात के भी दिनों में ग्राम पंचायत में 300 के ऊपर मजदूर काम कर रहे हैं। ‌11 जुलाई 2024 को मनरेगा साइट पर जो फोटो अपडेट की गई है वह मजदूरों के स्थान पर मोबाइल की दी गई है। वहीं कई फोटो पुरानी भी लगाई गई है।

वर्जन-

खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि इस तरह के षडयंत्र रचने वाले ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ‌‌ पर कार्रवाई की जाएगी। सेक्रेटरी को निर्देशित कर तत्काल नोटिस जारी कर जवाब मांगते हुए कार्रवाई की जाएगी।

ram ashish bharati

Recent Posts

घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में लगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा एकदिवसीय मेला

कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…

2 hours ago

बाइक की टक्कर में हुई अज्ञात युवक की मौत में मृतक की हुई शिनाख़्त

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…

2 hours ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…

2 hours ago

कानपुर देहात में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…

5 hours ago

This website uses cookies.