चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले,सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा,मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन

उपचुनाव से पहले चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है।चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्‍त वेतन मिलेगा।

एजेंसी,लखनऊ। उपचुनाव से पहले चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है।चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्‍त वेतन मिलेगा। 2217 राज्य कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।शासन स्‍तर पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।इस आदेश के बाद सरकार का 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च करेगी।

प्रमुख सचिव निर्वाचन ने जारी किए आदेश

प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।आदेश के अनुसार यूपी के 75 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी को 60 हजार और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।निर्वाचन अनुभाग के अनुसेवक से लेकर अनुसचिव तक को 41 हजार रुपए से 86 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालयों में तैनात उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को 90 हजार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों व प्रधान सहायकों को 55 हजार रुपए, वरिष्ठ सहायक को 50 हजार, व कनिष्ठ सहायक को 25 हजार रुपए मिलेंगे।यह लाभ सिर्फ नियमित अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा।

75 जिलों में भेजा गया आदेश

प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को एक महीने के मूल वेतन के बराबर अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।सभी 75 जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर को 60 हजार रुपये और सहायक रिटर्निग ऑफिसर को 50 हजार रुपये मिलेंगे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात नियमित अफसरों और कर्मचारी को भी एक महीने का मूल वेतन मिलेगा।

लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की हो रही थी मांग

बता दें कि चुनाव में बड़े स्‍तर पर सरकारी कर्मचरियों की ड्यूटी लगाई जाती है।मूल ड्यूटी से अलग काम लेने पर सरकार इन्‍हें चुनाव ड्यूटी पर भुगतान करती है।हालांकि ये भुगतान पद के हिसाब से दिया जाता है।जानकारी के मुताबिक,पीठासीन अधिकारी को चुनाव ड्यूटी के लिए 1550 रुपये का भुगतान किया जाता है।वहीं चुनाव कराने वाले मतदान कर्मचारी प्रथम को 1150 रुपये और मतदान कर्मचारी द्वितीय को 900 रुपये तक भुगतान किया जाता रहा है।कम भुगतान होने पर अक्‍सर चुनाव के समय ड्यूटी लगने पर कर्मचारी गायब हो जाते थे। ऐसी शिकायतें सरकार को मिलती रही हैं।

यूपी में 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

लंबे समय से चुनाव ड्यूटी मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी।अब सीएम योगी ने पूरा एक महीने का अतिरिक्‍त वेतन देने का फैसला किया है।बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।चुनाव आयोग की ओर से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।हालांकि माना जा रहा है कि जल्‍द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में लगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा एकदिवसीय मेला

कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…

11 hours ago

बाइक की टक्कर में हुई अज्ञात युवक की मौत में मृतक की हुई शिनाख़्त

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…

11 hours ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…

11 hours ago

कानपुर देहात में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…

13 hours ago

This website uses cookies.