पुखरायां,अमन यात्रा : जिले में शनिवार को अस्पताल व क्षेत्रों में अभियान चलाकर 917 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पहली डोज लगवाने वालों में 865 तो दूसरी डोज लगवाने में 52 लोग शामिल रहे। विभाग ने सभी से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की बात कही।

अमरौधा व मलासा ब्लाक में शनिवार को 133 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एएनएम विमला ने 74 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर मे एएनएम निर्मला सचान ने 20 लोगों को, पीएचसी बरौर में एएनएम शशि देवी ने 19 लोगों को, मलासा ब्लाक की बेड़ामऊ डेरा गांव में एएनएम पुष्पा देवी ने 20 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर आने वाले लोगों को सुचारु रूप से कोरोना का टीका लगाया गया है। उधर रसूलाबाद में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए एसडीएम ने तहसीलदार व पुलिस के साथ कस्बा में भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने एवं वैक्सीन जरूर लगवाने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को एसडीएम अंजूवर्मा, तहसीलदार अजीत यादव, प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा पुलिस टीम ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में बैठे 20 लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कार से सीएचसी पहुंचाया जहां उनके वैक्सीन लगाई गई। वहीं कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए लहरापुर, कानपुर, बेला, झीझक बिल्हौर रोड में भ्रमण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए जुर्माना वसूला। सभी लोगों से कोरोना की गंभीरता से बचने को वैक्सीन लगाने की अपील की गई।