अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति/ जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी बताया कि तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु कार्ययोजना, एस0बी0एम0 फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष फीडिंग,धनराशि आवंटन प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त एवं निर्माण व जिओटैग, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की तैनाती व भुगतान, स्वच्छभारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबधन हेतु प्रचार प्रसार कराये जाने कार्ययोजना, विकास खण्डों में प्लास्टिक संग्रह स्थल स्थापना आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी।
जिस पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, तथा शासन की मंशा के अनुरूप दिए गए लक्ष्यों को गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रबंधन संबंधी कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को अनिवार्यतः क्रियाशील रखा जाए तथा वहाँ पर नियमित रूप से केयरटेकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है अतः इस प्रकार के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट की स्थापना हेतु जमीन का चिन्हांकन कर लिया जाए। उन्होने ग्राम पंचायतों कार्यालायों का निरीक्षण व परिसम्पत्तियों का रख रखाओं की अपील ग्राम प्रधानों से की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक , वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.