जिलाधिकारी जेपी सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि यंत्रों के क्रय किए जाने पर लाभार्थियों को सौंपी  चाभी

जिलाधिकारी  द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों की आय में बढोत्तरी एवं फसलों के उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को न्यूनतम किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु फार्म मशीनरी बैंको की स्थापना कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कम्पनी एक्ट में पंजीकृत कृषकों समूहो को 80 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम रू0 12,00,000.00) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम चयनित/पंजीकृत कृषक समूहों को कृषि यंत्र वितरण जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने  कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजनान्तर्गत चयनित पूनम देवी कृषक स्वयं सहायता समूह समिति, ग्रा0 व पो0 तिगाई, अकबरपुर की अध्यक्षा  पूनम देवी को समूह द्वारा क्रय किये गये सुपर सीडर, मल्चर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0 प्लाऊ, ट्रैक्टर, रोटावेटर एवं पोटेटो प्लाटर कुल क्रय कीमत रू0 16,47,321.00 के यंत्रो को रू0 12,00,000.00 के अनुदान पर एवं प्रताप कृषक स्वयं सहायता समूह समिति ग्रा0 व पो0 तिगाई, अकबरपुर की अध्यक्षा  सुमन देवी को समूह द्वारा क्रय किये गये सुपर सीडर, मल्चर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0 प्लाऊ, ट्रैक्टर एवं लेजर लैण्ड लेवलर कुल क्रय कीमत रू0 17,39,644.00 के यंत्रो को रू0 12,00,000.00 के अनुदान पर वितरित किया गया।
उप कृषि निदेशक कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कम्पनी एक्ट/सोशायटी एक्ट में पंजीकृत फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी(एफ0पी0ओ0)/कृषक समूहों को रू0 4,00,000 का अनुदान फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रो पर प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ रेज्ड्यू पार्ट-2 योजनान्तर्गत एवं रू0 8,00,000 का अनुदान सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कुल अनुदान रू0 12,00,000.00 प्रदान किया जाता है।
जिलाधिकारी  द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों की आय में बढोत्तरी एवं फसलों के उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को न्यूनतम किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु फार्म मशीनरी बैंको की स्थापना कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कम्पनी एक्ट में पंजीकृत कृषकों समूहो को 80 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम रू0 12,00,000.00) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कृषकों को पराली को जलाने से होने वाली पर्यावरणीय क्षति के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रो का प्रयोग करने की अपेक्षा की गयी । इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारी गण व कृषक उपस्थित रहे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

6 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

8 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

8 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

8 hours ago

This website uses cookies.