कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मड़वाई में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण एवं विटामिन ए संपूर्ण का बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस मौके पर उपस्थित बच्चियों में नंदिन, परी आदि का वजन कराया तथा विटामिन ए की खुराक पिलाई, उन्होंने कहा कि कहा की कोई भी बच्चा विटामिन ए की खुराक से छूटने न पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से कहा कि बच्चों के माताओं को स्तनपान की जानकारी उपलब्ध कराएं तथा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण समय-समय पर कराया जाए, बच्चों का वजन, लंबाई का भी परीक्षण किया जाए, वहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से विद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, बच्चों के माता-पिता को उपलब्ध कराए गए पैसे उनका जूता, मोजा, ड्रेस इत्यादि के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं, विद्यालय में सभी शिक्षक समय से उपस्थित हो, मिड डे मील की गुणवत्ता सही प्रकार से दी जाए.
वहीं जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थित पंचायत सहायक से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति, पेंशन इत्यादि की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि गांव में रह कर गांव की समस्याओं को सुने तथा उनका निस्तारण करें, वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया कि गांव में साफ सफाई विशेष तौर पर की जाए तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों में 11 से 17 अगस्त के बीच तिरंगे झंडे अवश्य फहराया जाएं तथा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाए, वहीं उन्होंने राशन कोटेदार को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को समय से राशन उपलब्ध कराएं, जो सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसमें किसी प्रकार की घटतौली इत्यादि ना हो, इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo ए के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन आदि अधिकारी व चिकित्सक ग्रामीण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.