कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्टांप, परिवहन, विद्युत, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा, राजस्व वसूली, विवादित वाद आदि के तहत की गई कार्यवाही एवं उपलब्धि पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी राजस्व वसूली बहुत कम है इसमें लगकर लक्ष्य में प्रगति लाएं, उन्होंने कहा कि लोडिंग, तेज रफ्तार, नशा करके वाहन का संचालन आदि अभियोग में नियमित चेकिंग करने तथा चालान में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं, विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य में और प्रगति लाएं, अभी कम है, जिलाधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील स्तर पर लगाई गई कोर्ट, दायर वाद, निस्तारित वाद की जानकारी लेते हुए नियमित कोर्ट लगाने तथा लम्बित वादों को प्राथमिकता पर लक्ष्य निर्धारित कर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तहसील स्तर पर स्टॉफ बैठक भी करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों में महिला हेल्प डेस्क संचालित हो जाए, महिलाओं के लिए अलग से शौचालय इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि बड़े बकाया देनदारों की सूची एवं लम्बित प्रकरणों का विवरण उपलब्ध करायें तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। कहा कि शमन तामिल में चल अचल सम्पत्ति का विवरण सही हो, इस संबंध में पटवारियों के साथ बैठक कर ले, बैठक में फौजदारी वाद, एंटी भू माफिया, अतिक्रमण मुक्त, राजस्व पुलिस में लम्बित वाद, पटवारी चौकी, ऑडिट आपत्ति, आपदा न्यूनीकरण, सन्दर्भ, शिकायत प्रकोष्ठ, सीएम हेल्पलाइन आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।