जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की  शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी त्योहार जगन्नाथ रथ यात्रा, मोहर्रम, श्रावण,शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में त्योहार पंजिका में पंजीकृत पारंपरिक आयोजन ही पूर्व की भांति आयोजित किए जाएं

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी त्योहार जगन्नाथ रथ यात्रा, मोहर्रम, श्रावण,शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में त्योहार पंजिका में पंजीकृत पारंपरिक आयोजन ही पूर्व की भांति आयोजित किए जाएं। उन्होनें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर जायजा ले। उन्होंने ताजिया रखे जाने के दृष्टिगत निर्देश दिए की ताजिया निर्धारित ऊंचाई में ही तैयार किए जाएं तथा विद्युत विभाग रूट चार्ट के अनुसार कार्य योजना तैयार कर लाइनमैन की उपलब्धता प्रत्येक ताजिया स्थल पर सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जनपद में पारंपरिक आयोजन के कार्यक्रम स्थलों एवं उसके क्रियान्वयन हेतु तैयार किए गए रूट चार्ट पर कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना रहे तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने त्योहारों के शांतिपूर्वक रूप से मनाए जाने तथा परिवहन के रूप में ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग पूर्णत वर्जित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस में छोटे बच्चों पर विशेष देखरेख रखी जाए और हो सके तो उन्हें शामिल न किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों को क्षेत्र में तैनात बीट आरक्षियों से रुट चार्ट प्राप्त कर अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किए जाने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते वह कहा कि अराजक तत्वों पर पूर्व से नजर रखते हुए उन्हें लामबंद किया जाए तथा रूट चार्ट के अनुसार सीसीटीवी कैमरे का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ, विद्युत, परिवहन, अधिशासी अधिकारी नगरी निकाय आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

15 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

15 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

18 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

1 day ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

2 days ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

2 days ago

This website uses cookies.