जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा दिये निर्देश

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में सीएमएस डा0 राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 20 टीमें काम कर रही है, जिनका लक्ष्य है कि जनपद के 4192 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये, इनमें से 2385 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में सीएमएस डा0 राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 20 टीमें काम कर रही है, जिनका लक्ष्य है कि जनपद के 4192 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये, इनमें से 2385 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है। इसमें से 380 बच्चें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित नजर आये, सीएचसी, पीएचसी में 326 बच्चों का इलाज चल रहा है। जबकि एनआरसी में कुल 25 बच्चें भर्ती किये गये है। यह अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। जैसा की विदित है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों में विशिष्ट रोग सहित 4डी अर्थात चार प्रकार की परेशानियों के लिए शीघ्र पहचान और प्रारंभिक हस्तक्षेप करना है, इन चार परेशानियों में जन्म के समय जन्मदोष, बीमारी, कमी और विकलांगता सहित विकास में रूकावट की जांच शामिल है।

 

ये भी पढ़े-   खेल और एकांकी में स्पर्धा में राज्य तक बालिकाओं को पहुँचाने वाली अर्चना को डीएम ने किया सम्मानित

इस योजना के तहत जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु वर्ग के लिए प्रबन्धन विशेष कर जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) पर किया जाता है जबकि 6 से 18 वर्ष की आयु के लिए स्थितियों का प्रबन्धन सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से किया जाता है। इसके तहत जन्मदोष के अन्तर्गत न्यूरल ट्यूब की खराबी, डाउनसिन्ड्रोम, फटा ओंठ, असमान अकार का कूल्हा, जन्मजात मोतियाबिन्दु, जन्मजात बेहरापन, जन्मजात हृदय रोग इत्यादि आते है। जबकि कमियों के अन्तर्गत रक्ताल्पता, विटामिन ए की कमी, विटानि डी की कमी, गंभीर कुपोषण, घेंघा इत्यादि रोग आते है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि आज से पोषण का पहला सप्ताह समाप्त हो रहा है, कल से इसका दूसरा सप्ताह शुरू होगा, इसके अन्तर्गत पोष्टिक रेसिपी, साफ सफाई, आंगनबाड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पूरी गतिविधि का पीपीकिट बनाकर प्रस्तुत करें। जिससे इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया जा सके। डा0 एपी वर्मा ने बताया कि अब तक जनपद में विभिन्न प्रकार के बुखारों से दस लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि डेंगू का एक मरीज मिला है, जिसका स्वास्थ्य ठीक चल रहा है।

 

ये भी पढ़े-     श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति मे सर्वसम्मति से भानु प्रताप सिहं को बनाया गया महामंत्री 

गोल्डन कार्ड के विषय में जानकारी देते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि कल जनपद में 119 गोल्डन कार्ड बने है। जबकि डा0 झा ने जिलाधिकारी को बताया कि 7 सितम्बर से 16 सितम्बर के बीच में डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का पहचान कर उनका टीकाकरण कराया जायेगा तथा कोविड-19 के अन्तर्गत 45 वर्ष के ऊपर के टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का चिन्हांकन कर उनका टीकाकरण कराया जायेगा। जनपद में संपोषणीय विकास के तहत मिले 17 लक्ष्यों को जनपद में पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

 

ये भी पढ़े-   भाजपा युवा मोर्चा के प्रवासी प्रदेश महामंत्री का जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत

इस सम्बन्ध में लक्ष्य एक के तहत गरीबी निवारण का लक्ष्य दिया गया है, इसका नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी गोखनाथभट्ट को बनाया गया है, जबकि 17 लक्ष्यों का नोडल मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि संपोषणीय विकास आज के समय की जरूरत है कृपया इसे अवश्य पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन एवं अन्य अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA

Recent Posts

परिषदीय विद्यालय में समर कैंप का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया कौशल

कानपुर देहात। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें…

1 hour ago

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय संचार परिषद की ओर से विज्ञान जागरूकता मेला आयोजित

सुशील त्रिवेदी। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद कस्बे सम्पन्न विज्ञान जागरूकता मेले में छात्रों ने बढ़चढ़कर…

1 hour ago

परख पोर्टल से होगा माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण, 40 बिंदुओं पर होगी आख्या अपलोड

कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी धीरे-धीरे अब हाइटेक हो रहा है। विद्यालयों का निरीक्षण…

4 hours ago

परिषदीय स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने पर जोर

लखनऊ/ कानपुर देहात। स्कूल न आने वाले बच्चों का परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराने के…

4 hours ago

आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज

भोगनीपुर कानपुर देहात।थाना क्षेत्र के करियापुर गांव में आपसी रंजीश के कारण दो पक्षों में…

5 hours ago

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा 45- जालौन के विधानसभा भोगनीपुर में…

5 hours ago

This website uses cookies.