कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा तहसील अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कार्यों/ दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दस्तावेजों/ पत्रावलियों की सघन जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। जिलधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में स्थित सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए, उनकी नियमित देखभाल की जाए, समय-समय पर साफ सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं, उनका पूर्णतया पालन करें, कार्यालय परिसर में साफ सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी पटल प्रभारी की होगी।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील के अंतर्गत कार्यरत लेखपाल व अमीन कितने वर्षों से कार्य कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभिलेखागार, स्थापना, रजिस्ट्री, स्वान, खतौनी कक्ष, नजारत आदि पटलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्री कक्ष के सम्मुख गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा रजिस्ट्री कक्ष के सम्मुख साफ सफाई कराने के साथ ही पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण तहसील परिसर का सौंदरीकरण कराने के भी निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा तहसील में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया…
पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
This website uses cookies.