जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यू०पी० प्राजेक्ट्स कारपोरेशन लि० की निर्माण इकाई-12, झॉसी द्वारा जनपद जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लाक और निर्माणाधीन तहसील का गहन निरीक्षण किया।
क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लाक में गुणवत्ता संबंधी चिंताएं- निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लाक में बीम तिरछा होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानक विहीन निर्माण का मामला सामने आया तो दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तहसील निर्माण में भी मिली कमियां- इसी प्रकार, तहसील भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि इस्तेमाल की जा रही ईंटों की गुणवत्ता खराब है। उन्होंने तुरंत खराब ईंटों को हटाकर उनकी जगह अच्छी गुणवत्ता वाली ईंटें लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने ईंटों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे।
परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं
जिलाधिकारी के निर्देश- जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजनाओं में गुणवत्ता का कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, निर्माण इकाई-12, झॉसी के परियोजना प्रबन्धक इं० शैलेष कुमार सिंह, सहायक परियोजना प्रबन्धक इं० मनीष वर्मा एवं अवर अभियन्ता शिंका द्विवेदी उपस्थित रहें।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.