जिलाधिकारी ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का फीता काटकर किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया साथ ही उन्होने जनसामान्य से अपील की कि जिस तरह से आप लोगो ने अभी तक टीकाकरण में सहयोग दिया है। इस अभियान को भी सफल बनाने में सहयोग करें।
हमीरपुर- जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया साथ ही उन्होने जनसामान्य से अपील की कि जिस तरह से आप लोगो ने अभी तक टीकाकरण में सहयोग दिया है। इस अभियान को भी सफल बनाने में सहयोग करें। बच्चों के टीकाकरण के लिए उनकी जन्मतिथि जन्म प्रमाण पत्र,स्कूल द्वारा प्रदतए आधार कार्डए बैंक पासबुकए जन्म प्रमाण पत्रद्ध इनमें से कोई भी प्रमाण पत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा अभिभावकों से अनुरोध किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं जिससे कोविड19 से बचा जा सके। शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्यचिकित्साधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधाीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।