जौनपुर गैलरी : अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, बोले करेंगे 400 पार 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश में अधिकांश क्षेत्र दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने का है. हमको भरोसा है कि क्षेत्रीय दलों को साथ लाकर हम उत्तर प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन करेंगे. उन्होंने कहा, "हमारे इसी प्रयास में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और बसपा से आने वाले रामअचल राजभर भी लगे हैं.

जौनपुर , अमन यात्रा :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश में अधिकांश क्षेत्र दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने का है.

हमको भरोसा है कि क्षेत्रीय दलों को साथ लाकर हम उत्तर प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन करेंगे. उन्होंने कहा, “हमारे इसी प्रयास में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और बसपा से आने वाले रामअचल राजभर भी लगे हैं.

बीजेपी सरकार के कार्यकाल का पांच साल पूरा हो गया है. अब तो जनता को बीजेपी का घोषणा पत्र देखना चाहिए कि उन्होंने सारे वादे पूरे किए या नहीं.

खेती और किसानी को बर्बाद करने का काम बीजेपी सरकार में हुआ है. हम सभी को साथ लेकर सरकार बनाएंगे.”


सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर बीजेपी को प्रदेश और देश से हटा देगी.

इसके साथ ही कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को मजबूरी में वापस लिया गया. सरकार ने किसानों का अपमान किया है. बीजेपी सरकार ने किसानों की किसानी बर्बाद कर दी.

किसानों को खाद नहीं मिल रही है. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई से आमदनी और कम हो गई हुई.

अखिलेश ने कहा कि अगर कमाई नहीं होगी तो बचत कैसे होगी. इस महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.

समाजवादी विजय रथ यात्रा में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राम अचल राजभर के साथ संजय चौहान और कृष्णा पटेल भी शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार और महंगाई बेलगाम है. हालात ऐसे हैं कि बीजेपी के सांसद और विधायक गांवों में नहीं घुस पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है.


अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों की सूची जिला स्तर पर क्यों नहीं जारी करते. आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में लोगों की मौत हो रही है.

इसके साथ ही उन्होंने फिर से दावा किया कि यूपी में बदलाव होने जा रहा है. हम सभी को साथ लेकर सरकार बनाएंगे.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएससी परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बे के मैथ्स कोचिंग क्लासेज का रहा दबदबा,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के कोचिंग…

10 hours ago

लोकसभा चुनाव को लेकर बरौर तथा मूसानगर पुलिस ने किया एरिया डॉमिनेशन,निडर होकर मतदान करने की की गई अपील

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना…

10 hours ago

250 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ डीजल समेत शातिर भेजा गया जेल

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में…

10 hours ago

डीबीटी कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) कार्य अपने स्तर…

14 hours ago

बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों का अब होगा मूल्यांकन, पढ़ाते समय क्लास रूम की होगी रिकॉर्डिंग

कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में किए जा सुधार के क्रम…

16 hours ago

दीक्षा एप के प्रयोग में रुचि नहीं दिखा रहे शिक्षक, हो सकती है कार्यवाही

कानपुर देहात। जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

16 hours ago

This website uses cookies.