कानपुर देहात

ज्यूनियां गांव में बरातियों संग हुई मारमीट

14 फरवरी  शाम को गजनेर थाना क्षेत्र के ज्यूनियां गांव में बरातियों के साथ मारमीट। बताते चलें कि यह मामला गजनेर स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में बारातियों के बीच मारपीट होने की घटना मे बीच बचाव करने गए गांव के इंजीनियर युवक की गले मे पडी सोने की चैन लूट लेने के मामले मे गजनेर पुलिस के एक दरोगा ने वादी इंजीनियर से बदसलूकी की पीडित इंजीनियर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जब कि पीड़ित युवक एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार का भाई है।

सरवनखेड़ा।  14 फरवरी  शाम को गजनेर थाना क्षेत्र के ज्यूनियां गांव में बरातियों के साथ मारमीट। बताते चलें कि यह मामला गजनेर स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में बारातियों के बीच मारपीट होने की घटना मे बीच बचाव करने गए गांव के इंजीनियर युवक की गले मे पडी सोने की चैन लूट लेने के मामले मे गजनेर पुलिस के एक दरोगा ने वादी इंजीनियर से बदसलूकी की पीडित इंजीनियर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जब कि पीड़ित युवक एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार का भाई है।

 ये भी पढ़े-  कानपुर देहात अग्निकाण्ड : शव ले जाते वक्त परिजनों ने ऐसा क्यों कहा कि ‘हमारे घर की महिलाएं जानवर नहीं’    

स्थानीय गजनेर थाना क्षेत्र के ज्यूनियां गांव के राजेंद्र शुक्ला के बेटे की बरात गजनेर कस्बा में तुलसा गेस्ट हाउस गई थी । बरात नाश्ता करके अगवानी दुआर के लिए बरात आ रही थीं उसी समय बरात में ज्यूनिया गांव के ही शिव वीर सिंह पुत्र जगतपाल सिंह मलाशा से आय एक रिश्तेदार करन सिंह के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर दी वहां मौजूद लोगो ने बीच बचाव करके मामला को रफा दफा कर दिया।और बरात गेस्ट हाउस के अंदर खाना खाने के लिए आ गई उसी समय गांव के रमेश ऊर्फ बाबूजी को खाना खाने के समय सुखवीर ऊर्फ छोटकवा पुत्र जगतपाल सेंगर ने उसको कालर पकड़कर मारने लगा और उसका भाई जयबीर रमेश ऊर्फ बाबूजी के बायां हाथ की अंगुली दांत से काट लिया मौके पर खडे गांव के लोगों ने बीच बचाव करने लगे वही खडे गांव के ही एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के भाई इंजिनायर अजीत सिंह ने विवाद को शांत करवाने का प्रयास किया उसी समय गाँव के शुख वीर ऊर्फ छोटकवा ने उसका भी कालर पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसके गले से डेढ़ तोला सोने जंजीर छीन ली।

और वहां पर भरी भीड़ ने झगड़ा को शांत करवाने में लगे रहे । लेकिन शिव बीर ने अजीत की चैन छीन ली गांव के सिब्बू सिंह बदन सिंह आशीष सिंह गांव के अन्य लोगो ने बताया कि इन लोगों का झगड़ा करना यही काम है। रात में ही गजनेर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी मौके पर गजनेर थाना प्रभारी ने वीर सिंह चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह और कर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन चौंकी इंचार्ज ने वादी अजीत से ही बदसलूकी करने लगे और कहा कि आप खुद नशा किया है जब कि वहां पर मौके पर खडे गांव के लोगो ने यह बताया की यह एक इंजिनयर है और नशा नहीं करता है। वहीं दरोगा भूपेंद्र सिंह गाली गलौज करने लागे ग्रामीणों ने बताया कि दरोगा का यह बर्ताव पुलिस पर सवाल खड़ा करता है। कि यदि ऐसा ही पुलिस का बर्ताव राहा तो कैसे न्याय मिलेगा। इस संबंध में गजनेर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह से संपर्क करना चाहा पर नहीं हो सका है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

13 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

16 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

16 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

16 hours ago

This website uses cookies.