ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर चौकी के अंतर्गत शनिवार दोपहर आलमचंदपुर बंबे के पास झाड़ियों में एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवक की मफलर कसकर मृत्यु होना बताया जा रहा है।पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास कोतवाली क्षेत्र के आलमचंदपुर बंबे के पास झाड़ियों में एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।राहगीरों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।कोतवाली पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह,कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।शव की शिनाख्त सोशल मीडिया तथा मीडिया के माध्यम से डेरापुर थाना क्षेत्र के बीबापुर निवासी अनुज शर्मा पुत्र बनाजी शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में की गई।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विवाहित था।शव के करीब एक बैग मिला है।अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहा था।मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।एस आई ब्रजकिशोर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस सम्पूर्ण घटना की जानकारी में जुटी हुई है।सी ओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मफलर कसकर मृत्यु होना प्रतीत होता है।जांच के लिए टीमें बनाई गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां। पुखरायां नगर में आयोजित तीन दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज अंतिम दिन…
कानपुर देहात। किसी भी क्षेत्र के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती…
कानपुर देहात, अकबरपुर: बीती रविवार रात कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक…
पुखरायां। कानपुर देहात के गणेश पुर, ग्राम पंचायत नंदना ब्लॉक पतारा और कानपुर नगर में…
कानपुर देहात। कल रॉयल इंटीरियर डिजाइनिंग एंड झूमर हब का भव्य उद्घाटन होने जा रहा…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को…
This website uses cookies.