ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के सामने मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच आपस में हुई जोरदार भिड़ंत के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के वास्ते सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के सामने मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच आपस में जोरदार भिडंत हो गई।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण बाइक सवार अमराहट थाना क्षेत्र के करियापुर गांव निवासी दीपक पुत्र जगदीश बाबू राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।वहीं दूसरा गौरव बाबू पुत्र अर्जुन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर सूचना परिजनों को भेजी।गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के वास्ते सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने दुर्घटना में मृतक दीपू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां खेत पर लेटे एक किसान को…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह सुनिश्चित करने में…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
This website uses cookies.