त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी बैठक, त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील
हमारे देश में त्यौहार न केवल खुशियों के पर्याय है, अपितु हमारी संस्कृति एकता के प्रतीक भी है, इन्ही त्यौहारों को जनपद में सद्भावपूर्वकमनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया,
कानपुर देहात,अमन यात्रा। हमारे देश में त्यौहार न केवल खुशियों के पर्याय है, अपितु हमारी संस्कृति एकता के प्रतीक भी है, इन्ही त्यौहारों को जनपद में सद्भावपूर्वकमनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया, इस बैठक में हर धर्म के धर्मगुरूओ और प्रतिष्ठितजनों ने अपनी शिरकत की, इस महत्वपूर्ण बैठक में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि इन त्यौहारों को सद्भावपूर्वक मनाने के लिए आपका सहयोग आपेक्षित है, प्रशासन आपका सहयोगी है, इसलिए आपका भी दायित्व है कि आप युवा वर्ग को भ्रमित न होने दे और अपने स्तर से उत्पन्न छोटी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि हमारा जनपद शान्तिपूर्ण जनपद है, मेरी इच्छा है कि आप सब अच्छे से सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये, साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि त्यौहार प्लास्टिक फ्री हो, पर्यावरण हितैषी हो, इस त्यौहार में सार्वजनिक स्थानों पर आप कुर्वानी न करे, त्यौहारों के उपरान्त कचरे का उचित निस्तारण करें, इस बैठक के दौरान थानाबार स्थितियों का जायजा लिया गया, साथ ही उपस्थित धर्मगुरूओं से भी वार्ता की गयी। शहरकाजी ने इस अवसर पर कहा कि हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसा कोई भी जानवर जो प्रतिबन्धित है उसकी कुर्वानी न होने पाये, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे, जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान साफ सफाई, पानी, विद्युत इत्यादि व्यवस्थाओं को अधिकारी भली प्रकार सुनिश्चित कर ले। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, ईओ आदि उपस्थित रहे।