कानपुर देहात के मूसानगर में होली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुक्ता देवी यमुनाघाट स्नान करने गए चार दोस्तों सचिन,मनीष, जतिन और प्रिंस में दो की नदी में डूबकर मौत हो गई।मृतकों की पहचान मनीष व जतिन के रूप में की गई है।
जबकि एक युवक लापता है और एक को शकुशल बरामद कर लिया गया है।घटना शुक्रवार को हुई जब चार दोस्त मुक्तादेवी यमुनाघाट स्नान करने के लिए गए थे।अचानक गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे।सचिन नाम का एक युवक किसी तरह नदी से बाहर निकलने में सफल हो गया।उसने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर एसडीएम भोगनीपुर जीतेंद्र कटियार और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।तलाशी अभियान में दो युवकों के शव बरामद हुए हैं।एक युवक अभी भी लापता है।
पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।सभी युवक मूसानगर के रहने वाले थे।हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।प्रशासन ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से लगातार तलाशी अभियान चला रही है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा उपायों के गहरे पानी में न जाएं।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.