नई दिल्ली,अमन यात्रा : देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या घट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं. जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे.
केजरीवाल ने किया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कल दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का एलान कर दिया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.
केंद्र ने राज्यों को दीं वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं.
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.