आगरा अमन यात्रा । लखीमपुर खीरी कांड को लेकर देहात अंचल में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। अछनेरा में रालोद नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सीओ अछनेरा को सौंपा। बाह में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से जाम के हालात रहे। फतेहाबाद में सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और फतेहपुर सीकरी में सपाइयों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा।

अछनेरा: रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में सीओ महेश कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में रोष प्रकट किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से रालोद नेताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, न्यायिक जांच व मृतकों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, चौधरी दिलीप सिंह, भूरे पहलवान, ठाकुर जनक सिंह, बाबूलाल वाल्मीकि, प्रीतम सिंह, बाबी, दीवान सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा, कांशीराम, फूलचंद, देवीप्रसाद, लज्जावती, गायत्री देवी, पार्वती देवी, गंगा सिंह शामिल रहे।