अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी (कलेक्ट्रेट) सभागार कक्ष में नगर निकाय एवं कायाकल्प की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनें नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। मार्च तक सभी स्कूलों का मानक अनुसार कायाकल्प करने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध बजट के अनुसार कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि के चिन्हांकन एवं की जा रही कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी ली।
ये भी पढ़े- कानपुर शहर के “फूड लवर्स” के लिए एक खुशखबरी
इस दौरान उन्होंने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाए जा रहे सफाई के विशेष अभियान की भी जानकारी ली तथा समस्त नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई करने का निर्देश दिये। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अत्यधिक ठंड के कारण समस्त गोशालाओं को कवर करने तथा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से साफ सफाई, सड़क सुरक्षा व कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करें।
ये भी पढ़े- दूसरे स्कूलों या कार्यालयों में शिक्षकों की सम्बद्धता तत्काल खत्म करने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा बीती देर रात नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के अक्तूबर से मार्च तक के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत धीमी प्रगति पर उन्होंने परियोजना अधिकारी को इस में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवम् मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन के के गुप्त सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.