नवाचार का पाठ पढेंगे परिषदीय स्कूलों के मास्टर साहब

परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को अब नवाचार का पाठ पढ़ाया जाएगा। कर्नाटक व महाराष्ट्र आदि राज्यों में भेजकर इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो शिक्षकों को चयनित किया जाएगा.

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को अब नवाचार का पाठ पढ़ाया जाएगा। कर्नाटक व महाराष्ट्र आदि राज्यों में भेजकर इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो शिक्षकों को चयनित किया जाएगा। ये शिक्षक इन दोनों प्रदेशों में जाकर शिक्षण कार्य में उपयोग किए जा रहे अत्याधुनिक तौर-तरीके सीखेंगे। इसके साथ ही अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों के सामने तकनीकी दिक्कतें न हों इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। यह मास्टर ट्रेनर शिक्षक अपने ब्लॉक के दूसरे शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के उन स्कूलों की सूची भी मंगवाई गई है जो स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा दे रहे हों।

विभागीय अधिकारी जल्द प्रशिक्षण की तारीख व अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के कार्य में जुट गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को नई कार्यसंस्कृति के लिए प्रशिक्षित कराएगा। दरअसल इस समय जितने स्मार्ट क्लास चल रहे हैं उनमें ज्यादातर में कुछ समय तक काम करने के बाद लगातार कुछ न कुछ अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं। इसका कारण क्लास में उपयोग में आने वाली इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का ठीक प्रकार से उपयोग करना न आना है। इन्हीं तकनीकी कारणों से लगातार स्मार्ट क्लास में उत्पन्न हो रहे अवरोध से शिक्षण कार्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए ही यह निर्णय किया है।

हर ब्लॉक से होगा दो शिक्षकों का चयन-
जनपद के हर ब्लॉक से एक से दो शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इन चयनित शिक्षकों को कर्नाटक, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश या तेलंगाना के ऐसे सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा जहां उस राज्य का सबसे बेहतरीन स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है। विभाग ने इन राज्यों से ऐसे स्कूलों की सूची भी मंगाई हैं।

प्रशिक्षित शिक्षक दूसरे शिक्षकों को करेंगे प्रशिक्षित-
बेसिक शिक्षा विभाग स्मार्ट क्लास को यूज-टू बनाने के लिए जिन शिक्षकों को दूसरे राज्यों से प्रशिक्षण के लिए भेजेगा वहीं प्रशिक्षित शिक्षक अपने जिले में उन सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जहां इस समय स्मार्ट क्लास या तो संचालित किए जा रहे हैं या शुरू होने वाले हैं। विभाग इन प्रशिक्षत शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चिन्हित करेगा।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

1 day ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

2 days ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

2 days ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

2 days ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

2 days ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

2 days ago

This website uses cookies.