वाराणसी

निकाय चुनाव के दावेदार कर रहे गणेश परिक्रमा, निर्णायक होते हैं वैश्य व मुस्लिम समुदाय के साथ सवर्ण मतदाता

नगर पंचायत चकिया में दलित मतदाताओं का भी है बड़ा रोल

कई नेता अपनी बीवी के लिए मांगने लगे टिकट

महिला राजनेताओं ने भी ठोंकी है दावेदारी

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत के चुनाव का शंखनाद अभी नहीं हुआ है, लेकिन आरक्षण सूची जारी होने के बाद से ही नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में दावेदार सक्रिय हो गए हैं। आरक्षण सूची जारी होने के बाद से लगभग अब यह तय हो गया है कि किस सीट पर किस जाति के उम्मीदवार की तगड़ी दावेदारी होगी। साथ ही कौनसी सीट किसके लिए सुरक्षित रहेगी। वहीं सामान्य सीट पर भी दावेदारों की कतार लगती नजर आ रही है।

नगर पंचायत चकिया की बात करें तो यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई है और ऐसे में विभिन्न दलों के टिकट मांगने वाले दावेदारों की एक लंबी लिस्ट बनती जा रही है। हर नेता अपनी पत्नी के लिए जुगाड़ लगाने लगा है। वहीं पार्टी के लिए काम करने वाली महिलाओं ने अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। चुनाव जीतने की आशा पालने वाले लोग निर्णायक भूमिका निभाने वाले मतदाताओं और जातियों पर अपना फोकस बनाकर गुपचुप तरीके से जनसंपर्क करने का काम शुरू कर दिए हैं।

कुछ राजनीतिक दल निर्णायक भूमिका वाले मतदाताओं की संख्या को देखते हुए उसी जाति के लोगों को टिकट देने की योजना बना रहे हैं, तो वहीं कुछ दल ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे हैं जो सभी जातियों व वर्गों में स्वीकार हो।

नगर पंचायत चकिया में कुल 12 वार्ड हैं, जहां पर 14301 मतदाता हैं। कहा जाता है कि चकिया नगर पंचायत में मुस्लिम और वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है और इन्हें नगर पंचायत में निर्णायक मतदाता माना जाता है। लेकिन नगर पंचायत के चुनाव में चौहान, सोनकर, बिंद, प्रजापति, राजभर, यादव, विश्वकर्मा, के साथ साथ दलित मतदाताओं का बड़ा रोल होता है। इसके अलावा सवर्ण मतदाताओं का समर्थन भी यह तय करता है कि जीत किसकी होगी।

कहा जाता है कि जो पिछली जाति का नेता सवर्ण में स्वीकार्य हो या जिस सवर्ण नेता की दलित व पिछड़ी में पहचान हो वह आसानी से चुनाव जीत लेता है।अगर कोई मजबूत दावेदार इनको नजरंदाज करता है तो वह चुनाव में जीत हासिल करने में असफल रहेगा। इसीलिए हार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को रिझाने के लिए संभावित दावेदार उनके घरों से संपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे भी अपनाने की योजना बना रहे हैं।

बतादें कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने वालों में सबसे दमदार दावेदार अर्चना श्रीवास्तव का माना जा रहा है। पति गौरव श्रीवास्तव के सामाजिक कार्यों के बदौलत अर्चना श्रीवास्तव को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं भाजपा के महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुषमा जायसवाल टिकट लेने वालों में अपने ठोस दावेदारी कर रही हैं। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ चुके राजकुमार जायसवाल की पत्नी चंदा जायसवाल भी अपनी दावेदारी को लेकर ताल ठोक रहे हैं।

ram ashish bharati

Recent Posts

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

10 hours ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

10 hours ago

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी कोई नहीं दिखा रहा मेहरबानी

कानपुर देहात। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का…

10 hours ago

स्कूल के पास मान्यता नहीं फिर भी एडमिशन जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों…

10 hours ago

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु…

10 hours ago

जैव रसायन विभाग प्रमुख डाॅ सीमा परोहा को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का नया निदेशक बनाया गया

कानपुर। संस्थान से प्रो.डी. स्वाईन के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर जैव रसयान विभाग-प्रमुख…

10 hours ago

This website uses cookies.