सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट द्वारा संचालित ‘एनहैन्सिंग लीडरशिप स्किल ऑफ डिफेन्स एस्पिरेंट्स ’ विषय पर दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का शुक्रवार को नौवाँ दिन रहा।
कानपुर,अमन यात्रा :सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट द्वारा संचालित ‘एनहैन्सिंग लीडरशिप स्किल ऑफ डिफेन्स एस्पिरेंट्स ’ विषय पर दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का शुक्रवार को नौवाँ दिन रहा। शुक्रवार को आकाशवाणी की पूर्व आर जे और सिखोई फाऊंडेशन की संस्थापक रिसोर्स पर्सन ममता दीक्षित ने एन सी सी की छात्राओं को अनुशासन के महत्व के बारें में बताया। उन्होने बताया कि हमें इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि अपने तात्कालिक फायदे के लिये किसी की मानवीय संवेदना आहत न हो। सुधा मूर्ती और कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए उन्होंने छात्राओं को काबिल बनने और चुनौतियां को स्वीकारते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होने नेतृत्व के भिन्न पहलूओँ तथा उसकी बारिकीयों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर कोर्स कॉडिनेटर अर्पणा कटियार एवं डॉ चारु खान के साथ एन सी सी की छात्राएं उपस्थित रही।