गोरखपुर,अमन यात्रा । गोरखपुर जिले के गांवों में अभी भी 13196 यानी करीब 1563 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़कें एवं गलियां हैं। पंचायती राज विभाग अभियान चलाकर इन्हें पक्का कर रहा है। कई सड़कों को खड़ंजा एवं इंटरलाकिंग किया जाएगा तो कई को सीसी या पिच बनाया जाएगा। लक्ष्य पूरा होने तक काम जारी रहेगा और इसपर करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। सड़कों एवं गलियों को पिच करने में 15वें राज्य वित्त से धनराशि खर्च की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत भी कुछ सड़कें बनाई जा सकती हैं। इस काम से गांवों में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। कई गांवों में गलियों को पक्का करने का काम शुरू भी हो चुका है।

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की समीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में गांवों में कच्ची गलियों की बात प्रकाश में आयी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) हिमांशु शेखर ठाकुर को सभी गांवों में कच्ची गलियों एवं सड़कों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था।