राजेश कटियार, लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 फरवरी तक किया जाएगा। राजधानी के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) कानपुर रोड में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। शुरुआत 15 फरवरी को होगी। प्रतियोगिता में वॉलीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट, योग, रस्साकसी, एथलेटिक्स, दौड़, रस्सीकूद, भाला फेंक, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में मंडल स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वालीं टीमें/बच्चे ही शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर (छह से 11 साल) और जूनियर स्तर (11 से 14 साल) के बच्चे शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों के साथ-साथ इसके प्रतिभागियों की सूची भी फाइनल करने के निर्देश दिए हैं। प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। मंडल स्तर पर विभिन्न खेलों में दबदबा कायम करने के बाद जनपद के खिलाड़ियों को अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है।
बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि मंडल स्तर पर स्थान पाने वाले छात्रों का पूरा विवरण तैयार कर आठ फरवरी को उपलब्ध कराया जाए। छात्रों का फोटो भी भेजा जाए।कहा गया है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंच जाएं। बता दें कि कुछ माह पहले जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद जिले के कई बच्चों ने मंडल स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.