अमन यात्रा, लखनऊ। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में अनुचर की तैनाती के प्रस्ताव को अब तक ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। करीब दो वर्ष पूर्व स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने स्कूलों की सुरक्षा के मद्देनजर परिषदीय स्कूलों में अनुचर की तैनाती का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि मानदेय पर स्कूलों में अनुचर की तैनाती की जाएगी जो स्कूल सम्पत्ति एवं सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा। प्रस्ताव में अनुचरों की चयन व्यवस्था का निर्धारण भी किया गया था।
जिले के परिषदीय स्कूलों में सफाई एवं सुरक्षा के लिए अनुचरों की तैनाती फिलहाल होती नहीं दिख रही है। इस समय सभी परिषदीय विद्यालयों में अनुचरों की तैनाती नहीं है। कुछ उच्च प्राथमिक स्कूलों में ही अनुचरों की तैनाती हुई जोकि मृतक आश्रित कोटे से हैं। यही स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश में है। इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें कहा गया था कि सभी स्कूलों में सफाई एवं सुरक्षा के लिए अनुचरों की तैनाती की जाएगी। प्रस्ताव में तैनाती की शर्तों व कार्यों का भी विवरण दिया गया था। जिसके मुताबिक अनुचर के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम कक्षा पांच उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों को चयन में वरीयता दी जानी थी।
चयन प्रक्रिया के लिए रखे गए थे दो विकल्प-
प्रस्ताव में अनुचर पद की चयन प्रक्रिया के लिए दो विकल्प दिए गए थे। पहले विकल्प में आउटसोर्सिंग है जिसमें पांच अर्ह आवेदकों के पैनल से सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी का चयन एसडीएम द्वारा नामित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। दूसरे विकल्प में एसएमसी द्वारा प्रस्तुत पांच अर्ह आवेदकों के पैनल से किसी अर्ह ग्रामवासी को ग्राम विकास विभाग द्वारा तैनात रोजगार सेवकों की भांति स्थानीय स्तर पर चयनित किया जाना था।
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया…
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के एशियन पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 के छात्र वैभव चौरसिया ने परीक्षा…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर एक…
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवली कल्याणपुर…
कानपुर देहात। हिंदू नव वर्ष को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शैक्षिक सत्र के प्रथम कार्यक्रम के…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 30 व 31 मार्च को…
This website uses cookies.