मुंबई,अमन यात्रा : भोजपुरी पावरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह और प्रियंका सिंह का नया म्यूजिक वीडियो हाल में लॉन्च हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है. इस गाने का नाम ‘सिंगल पलंगिया’ है. इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है.
‘सिंगल पलंगिया’ गाने को खुद पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में पवन सिंह के एक साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस हैं और दोनों बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. पवन सिंह काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस देसी से लेकर मॉडर्न लुक में कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं.
गाने का म्यूजिक धांसू
भोजपुरी सॉन्ग ‘सिंगल पलंगिया’ का म्यूजिक बहुत ही धांसू और बोल भी काम कमाल के हैं. इसके बोल एकदम मस्ती से भरे हैं जिसे रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह के कंपोज किया है. वही म्यूजिक वीडियो को राहुल यादव ने डायरेक्ट किया है. इसका कॉन्सेप्ट दीपक सिंह ने तैयार किया है.
यहां देखिए पवन सिंह और प्रियंका सिंह का गाना-
मिले 61 लाख से ज्यादा व्यूज
‘सिंगल पलंगिया’ भोजपुरी सॉन्ग को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर 11 मई 2021 को लॉन्च हुआ. इस गाने को धीरज सिंह ने प्रोड्यूस किया था. पवन सिंह और प्रियंका सिंह के इस गाने को एक हफ्ते में 61 लाख से ज्यादा 6,145,954 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को विंक, गाना, अमेजन म्यूजिक, जियो सावन समेत अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर भी सुना जा सकता है.
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
This website uses cookies.