पानी भरे गड्ढ़े में गिरनें से बालिका की हुई मौत, परिजन बेहाल
चिरईगांँव स्थित संदहा निवासिनी बन्दना पुत्री तानसेन राजभर उम्र 13 वर्ष की शौच के लिये जाते समय पैर फिसलनें से गड्ढ़े में गिर गई। गड्ढ़े में अधिक पानी होनें कारण बालिका की डूबनें से मौत हो गई।
चौबेपुर (वाराणसी) : चिरईगांँव स्थित संदहा निवासिनी बन्दना पुत्री तानसेन राजभर उम्र 13 वर्ष की शौच के लिये जाते समय पैर फिसलनें से गड्ढ़े में गिर गई। गड्ढ़े में अधिक पानी होनें कारण बालिका की डूबनें से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदहां गांँव के पास लगभग दस फिट गहरे गड्ढ़े में बरसाती पानी भरा हुआ है। मृतका दोपहर बाद लगभग 1.00 बजे घर से शौच के लिये जा रही थी।तभी उसका पैर फिसल गया और गड्ढ़े में जा गिरी।पास पड़ोस के लोगों नें मौके पर पहुँचकर निकालनें का प्रयास किया।लेकिन गड्ढ़े में अधिक पानी होनें के कारण लोगों का प्रयास विफल रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं स्थानीय पुलिस के जवान पंकज कुमार नें बालिका को गड्ढ़े से बाहर निकाला। आनन फानन मेंं उसे पीएचसी चिरईगांँव लाया गया। जहांँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतका तीन बहन और दो भाईयों में दूसरे नम्बर पर थी। पिता तानसेन फर्नीचर का कार्य करते हैं। मांँ जमुनी देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।