लखनऊ, अमन यात्रा । प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से नई इलेक्ट्रिक नगर बसों का लोकार्पण करेंगे। झंडी दिखा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना करेंगे। प्रथम चरण में करीब सौ बसें सात शहरों के लिए आ रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, गाजियाबाद आदि शहर हैं।

राजधानी में 100 और प्रदेश के 14 जिलों के लिए 700 बसें आएंगी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें आ रही हैं। प्रदेश के 14 जिलों के लिए कुल 700 बसों का संचालन आगे किया जाएगा। प्रत्येक बस की कीमत करीब 45 लाख रुपया है।

पर्यावरण मुक्त होंगी नई ई-बसें: बढ़ते प्रदूषण के दौर में आने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त होंगी। न वायु और न ही इनसे ध्वनि प्रदूषण होगा। इन बेआवाज वातानुकूलित बसों में यात्रियों का सफर आरामदेय होगा।