ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत पुखरायां कस्बे के नगर पालिका रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में शनिवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का संदिग्घ हालातों में छज्जे के सहारे शव लटकता पाए जाने पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।सूचना पर कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन कराए।वही सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की बारीकी से जांच किए जाने की बात कही गई है।शनिवार की सुबह पुखरायां कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायालय के ठीक सामने एक निर्माणाधीन मकान में एक 26 वर्षीय युवक का शव मकान के छज्जे में लायलोन की रस्सी के सहारे लटका हुआ देखा गया।घटना की सूचना मकान मालिक के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से शव को नीचे उतरवाया तथा जांच पड़ताल शुरू की।वहीं मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त चंदन सिंह पुत्र गजोधर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम नगला माथा जनपद मथुरा के रूप में की गई तथा सूचना उसके परिजनों को दी गई।वहीं मृतक के पास उसके स्वयं के मोबाइल फोन के साथ एक तहरीर की फोटो कॉपी भी मिली है जिसमे फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा नौकरी का झांसा देकर ठगी किए जाने की बात लिखी गई है।फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।मृतक के पास मिली तहरीर की फोटो कॉपी से कुछ लोगों द्वारा फेसबुक के जरिए ठगी किए जाने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मूर्ति का कहना है कि मकान में शव की मौजूदगी और संदिग्ध परिस्थितियों के चलते, इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस तकनीकी जांच और अन्य सामग्री से जारी अनुसन्धान कर रही है ताकि इस विवेचना में सच्चाई का पता लगाया जा सके।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.