कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक अकबरपुर स्थित जिला कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। आगामी एक मई 2025 को दिल्ली स्थित जंतर मंतर में होने वाली विशाल रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि एक मई को पेंशन विहीन कर्मचारी पूरी ताकत से पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली कूच करेंगे। शिक्षक कर्मचारी अपने बुढ़ापे के लिए सम्मानपूर्वक जीवन यापन को लेकर अब जागरूक हो गए हैं। एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) हो या यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) सभी को नकार रहे हैं। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पूरे देश से पेंशन विहीन साथी लाखों की संख्या में जंतर मंतर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखेंगे। इस देश के लिए अपनी जवानी खपाने वाले अर्ध सैनिक बल हो या 30 साल तक राजकीय और केंद्रीय कार्यालयों में सेवा देने वाले शिक्षक और कर्मचारी, अब सभी बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था के दुष्परिणामों को जान चुके हैं और सम्मानजनक बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्षरत रहेंगे। बैठक में संगठन विस्तार करते हुए महेंद्र प्रताप यादव को ब्लॉक संदलपुर का सहसंयोजक और फहीम अहमद को ब्लॉक रसूलाबाद का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। प्रदेश सहसंयोजिका ज्योति शिखा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज सिद्धार्थ और जिला संयोज़िका अनुपम प्रजापति ने मनोनीत सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे।
सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर कार्य करने वाली महिला प्रकोष्ठ और ब्लॉक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाल, मीडिया प्रभारी अनंत त्रिवेदी, आत्मप्रकाश मिश्र, त्रिलोक चंद्र, के एस भारती, सुखदेव बाबू, प्रकाश अवस्थी, गौरव मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा, राम विकास कटियार, संदीप कश्यप, नीलिशा संखवार, मंजू सागर, कंचन कामिनी, राधा अवस्थी, दीपिका सचान, रेशमा बानो, अग्नीश कुमार, मानवेंद्र सिंह, रवि प्रकाश, इरफान खान, कृष्णकांत, जितेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, संजीव कटियार, आलोक कुमार गुप्ता, विजय तिवारी, अनंत स्वरूप, पुष्कर पाटिल, हरपाल सिंह, बलवीर, रामनारायण, राजेश कटियार, रवींद्र, सर्वेश कटियार, महेंद्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रदीप कुमार, बृजेश वर्मा, सोनू सिंह, बृजेश राजावत, विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के लिए के एक खराब खबर है। यहां की शिक्षा…
कानपुर देहात। मनुष्य की फितरत ही है कि वह दूसरों को भाषण बहुत देता है…
अमन यात्रा ब्यूरो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( शर्मा गुट) की ओर से आवाहन किया…
सिकंदरा कानपुर देहात। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के साख़िन डेरा गांव में शुक्रवार…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात के अकबरपुर में हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ।औरैया इटावा हाइवे पर गणेश…
This website uses cookies.