पुखरायां। बरौर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम तीन व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने,पुलिसकर्मियों के साथ पूंछतांछ के दौरान गाली, गलौज करने,जानलेवा हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की है।
एस आई राजेश कुमार ने शुक्रवार की शाम बरौर थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास हमराही सरवरे आलम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु अपनी ड्यूटी पर मासूर थे।तत्पश्चात वह मुंडेरा गांव में किसी मामले की तहकीकात करने गए हुए थे।वहां पर वह किसी मामले को लेकर गांव के अभिषेक सचान से पूंछतांछ कर रहे थे कि तभी गांव निवासी सुनील कुमार तथा अविनाश ने अचानक गाली, गलौज शुरू कर दी तथा धमकी देने लगे।
विरोध करने पर तीनों ने एक राय होकर गाली, गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने हुए लात घूसों व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।जिसके चलते उन्हें चोटें आई हैं। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद तथा डेरापुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन…
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर में शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर…
बरौर: गुरुवार को हुई पूर्व सांसद प्यारेलाल संखवार की भांजी अर्चना गौतम की संदिग्ध मौत…
प्रयागराज, अमन यात्रा: उत्तर प्रदेश की युवा और प्रतिभाशाली आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे, कानपुर एडिशनल…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीते 31 अक्टूबर को पटाखे के विवाद को लेकर एक पक्ष…
कानपुर: शुक्रवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कानपुर नगर के आंगनबाडी केंद्र कन्या उच्च…
This website uses cookies.