प्रतापगढ़ : यूपी पुलिस परीक्षा के बीच शुभम और पंकज कर रहे थे बड़ा कारनामा,यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ में अक्सर बड़े कारनामे होते हैं।अब पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर साॅल्व कराने के नाम पर ठगी करने का कारनामा सामने आया है।पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले शुभम सोनकर और पंकज को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने पकड़ा है।

एजेंसी,प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ में अक्सर बड़े कारनामे होते हैं।अब पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर साॅल्व कराने के नाम पर ठगी करने का कारनामा सामने आया है।पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले शुभम सोनकर और पंकज को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने पकड़ा है।एसटीएफ ने इन्हें मानिकपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा है।ये लोग अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूलते थे और उनके बदले में पेपर सॉल्व करने का दावा करते थे।

यह गैंग अभ्यर्थियों को बरगलाने का काम करता था।वे परीक्षार्थियों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके पेपर को एक एक्सपर्ट सॉल्व करेगा,जिससे उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी।इसके बदले में ये गैंग भारी रकम वसूलता था।पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग का मुख्य सरगना प्रयागराज के बोर्ड ऑफिस में तैनात एक बाबू है,जो इसका संचालन कर रहा था।सूत्रों से खबर है कि इस गैंग का जाल पूरे राज्य में फैला हुआ था और कई जिलों में इनके संपर्क थे।

यूपी एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शुभम सोनकर और पंकज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं।एसटीएफ और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गैंग के और कौन-कौन से सदस्य हैं और यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच हो रही है कि अन्य कितने अभ्यर्थियों को इस गिरोह ने ठगा है।बता दें कि शुभम सोनकर के पिता फतेहपुर जिले में दीवान हैं।शुभम प्रयागराज के मुंडेरा क्षेत्र का रहने वाला है।बरहाल शुभम मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा में अपने नाना के घर रह रहा था।पंकज जौनपुर के कमासिन गांव का रहने वाला है।

पुलिस और एसटीएफ ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह के गैंग से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परीक्षा में धांधली रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।इस मामले की आगे की जांच से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है,जिससे यह पता चल सकेगा कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

मानिकपुर थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि अभी तक गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है,लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन था।जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

20 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

20 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

22 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

2 days ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

2 days ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

2 days ago

This website uses cookies.