कानपुर देहात

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ईको पार्क में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मा. प्रभारी मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक,  डीएम, सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन/अवलोकन। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृत प्रमाण पत्र। ‘‘वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया‘‘ नामक जनपद व विधानसभावार की प्रकाशित विकास पुस्तिका का किया विमोचन।

प्रदेश सरकार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब लाभार्थी हो रहे लाभांवित: महेश चन्द्र गुप्ता
सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेसवार्ता, दी जानकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज ईको पार्क माती के सभागार में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 राज्य मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी मा. जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना। वहीं प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये प्रर्दशनी अवलोकन किया। वहीं स्टालों पर भी विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र के साथ साथ छात्रों को साइकिल वितरण व दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरित किये। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा लगायी गयी प्रर्दशनी को बारीकी से अवलोकन किया व जानकारियां भी ली। शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष फोकस करने हेतु बीएसए को निर्देश दिये।
इसके उपरांत मा. प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित ‘‘वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया‘‘ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग के लाभार्थियों को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कृषि यंत्र का वितरण, दिव्यांग जनों को कृतिम उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. प्रभारी मंत्री जी ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है मा. प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। कार्यक्रम में अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा की शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार ने भी संबोधित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश् सरकार द्वारा व जनपद में अपनी अपनी विधानसभाओं में कराये गये विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार वर्ष में जनपद में भी चैमुखी विकास हुआ है। विद्युत, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हुयी है तथा अभी भी कई काम कराने हेतु शिलान्यास किये गये है। बेहतर आवागमन हेतु माती डिपो का भी संचालन हुआ है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकास कार्यो की विभागवार जानकारी दी तथा सभी मा. जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया गया। वहीं सर्किट हाउस में विकास के चार वर्ष को लेकर प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है।
जहां लोग रात होते ही प्लाटों पर कब्जा कर लेते थे तथा लोगों में भय व्याप्त था आज उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भय को दूर किया है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बेहतर तालमेल के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए अंतिम छोर तक लोगों को योजना का लाभ दिया गया है। वहीं हमारी सरकार ने कोई जातिगत कार्य नही किया है। हर वर्ग को, हर पात्र को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है। वहीं पत्रकारों ने जनपद से जुडे हुए व किसानों से जुडे हुए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। उन्होने  कहा कि सरकार ने हर व्यक्ति के दुख दर्द को जाना है। वहीं विरोधी सरकारें बिना पुष्टि किये सरकार के बेहतर कार्यो पर लांछन लगा रही है।
कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राजीव राज, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक दिनेश यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीडीएजी विनोद कुमार यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जनप्रतिनिधि में डॉ सतीश शुक्ला, बब्लू कटियार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सपा की शानदार जीत पर निबौली बुजुर्ग में जश्न का माहौल

अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…

6 hours ago

सराय व जल्लापुर में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान,बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किए गए

पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…

6 hours ago

कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का शव,पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…

6 hours ago

कानपुर देहात में विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…

6 hours ago

This website uses cookies.