उरई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के भुवनेश्वर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के लाभार्थियों के आवासों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देखा गया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 25 में चयनित लाभार्थियों के खाते में डीवीडी के माध्यम से प्रथम किस्त भेजी गई।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री,गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ०प्र० संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, पूर्व राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाबी/स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मा० प्रभारी मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र 48 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र 04 लाभार्थियों को चाबी वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पात्र 09 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व चाबी वितरण की गई। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 6 माह में 4375 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत 560 लाभार्थियों को विभिन्न विकास खण्डों में प्रवेश कराया गया।
प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों से संवाद किया, लाभार्थियों को आवास मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी झलख रही थी। प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के क्षेत्र में धरातल पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि संचालित जनकल्याणकारी योजना को पंक्ति के अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ मिलना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसीएनआरएलएम, महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र कुशवाह आदि सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.