लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त करीब 1700 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन सरकार ने इन शिक्षकों को राहत प्रदान की है और अधिकारियों को तत्परता के साथ प्रान पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रान पंजीकरण कराना होगा, जिन शिक्षकों के अभी तक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर आवंटित नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द प्रान आवंटित किए जाएंगे। वित्त नियंत्रक के बाद डीएम के सख्त निर्देश के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने सभी बीईओ को पत्र भेज प्रान के लिए शिक्षक व कर्मियों को पांच दिन में एनपीएस फार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था लेकिन यह समय सीमा बीत चुकी है इसके बाद संशोधित आदेश जारी कर दिया गया जिसमें कहा गया कि शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाएगा लेकिन प्रान पंजीकरण अनिवार्य रूप से सभी शिक्षकों का किया जाएगा। इस कार्य में अधिकारियों को तत्परता दिखानी होगी।
बता दें नवीन पेंशन योजना के तहत वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों का शत प्रतिशत एनपीएस फार्म भरवाने का निर्देश वित्त नियंत्रक ने बीते साल फरवरी व नवंबर में जारी किया था। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी ने भी जून व सितंबर में सभी बीईओ को पत्र भेजा लेकिन अभी तक शत प्रतिशत एनपीएस फार्म जमा नहीं हो पाए हैं। फिलहाल शिक्षकों के वेतन रोके जाने के आदेश पर विराम लगाते हुए अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने नया आदेश जारी कर दिया है आदेश के मुताबिक सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रांन पंजीकरण करवाना होगा। एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मियों को प्रान का आवंटन तत्परता से कराए जाने एवं पंजीकरण की कार्यवाही की प्रगति नियमित रूप से कार्यालय को भेजे जाने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने पर्यटन के क्षेत्र में…
This website uses cookies.