प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार,सुलझाया मामला

मुंबई में साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करने वाले शख्स को हिरासत में लिया.

मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने पुणे के चिखली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख सहित महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रिशैल शरणप्पा खज्जे है, जो मूलरुप से महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का रहने वाला है और पुणे में एक कंपनी में काम करता था.

आरोपी ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाई थी- साइबर सेल

मुंबई साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने फेसबुक पर अप्पा कैंसर जवालगेकर नाम से फेक प्रोफाइल बना रखी थी. इसी फेक प्रोफाइल से वो लगातार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और प्रियंका गांधी के खिलाफ अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा था. इस पोस्ट को लेकर शिकायत मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने 9 अक्टूबर को कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को इस फेसबुक प्रोफाइल को लेकर सबूत हांथ लगे. सुराग मिलने के बाद तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए उस सुराग को और पुख्ता किया गया और एक टीम पुणे भेजकर शक के आधार पर पुणे के चिखली इलाके से एक शख्स को हिरासत में लिया गया और आरोपीं ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया.

आरोपी श्रिशैल शरणप्पा खज्जे ने पूछताछ में बताया कि वह लॉकडाउन से ही अनिल देशमुख और प्रियंका गांधी के खिलाफ लगातार विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल रहा था. श्रिशैल ने विज्ञान शाखा से 12 वी तक पढ़ाई की है. काम के सिलसिले में वो नवी मुंबई, पुणे आया जाया करता था.

साइबर सेल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है

हालांकि वह ऐसा क्यों कर रहा था, इसका खुलासा उसने अभी तक नही किया है. साइबर सेल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई सिंडिकेट तो नहीं है जो इस तरह की पोस्ट के लिए बनाया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था कि फेक सोशल मीडिया एकाउंटस के जरिए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी.

उन्होंने इस मामले में मुंबई साइबर सेल को मामला दर्ज करने के आदेश भी दिए थे. तकरीबन 80 हजार फेक एकाउंट्स की जानकारी भी सामने आई थी, जिसके बाद से साइबर सेल लगातार एक्शन में है.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

ग्रीष्मकालीन शिविर में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद…

6 hours ago

स्कूलों में स्टूडेंट्स रोज लगाएंगे ध्यान, बनेंगे बलवान, स्कूल खुलते ही शुरू होगा अभियान

कानपुर देहात। स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखारने और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने…

6 hours ago

ग्रीष्मावकाश: परिषदीय विद्यालय 17 जून व इंटर कॉलेज 30 जून तक बंद

कानपुर देहात। सूबे के कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में शनिवार को गर्मी की…

6 hours ago

अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और वोट डालने जरूर जाएं : मिलन यादव समाजसेवी

अमन यात्रा ब्यूरो,पुखरायां।लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के मतदान में आगामी 20 मई सोमवार…

6 hours ago

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

11 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

12 hours ago

This website uses cookies.