पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपित कुलदीप लोधी आदि के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर इन्हेंं गिरफ्तारी को जेल भेज दिया था। बताते हैं ये सभी जमानत पर छूट गए थे। सोमवार दोपहर दुष्कर्म पीडि़ता अपने मां व बहन के साथ नित्य क्रिया करने जंगल गई थी। तभी कार सवार आरोपित कुलदीप लोधी निवासी परमतपुरवा कोतवाली अपने स्वजन के साथ दुष्कर्म पीडि़ता को अगवा कर ले गए। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित की भाभी समेत तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखी कार

सनसनीखेज दुष्कर्म पीडि़ता के अगवा होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की फिर प्रयागराज-कानपुर हाईवे पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कार सवार उक्त पीडि़ता को बिठाकर ले जाते हुई दिखी। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह निकल गए।

एसपी बोले, कोर्ट में शादी का दिया था बयान 

पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति की तहरीर पर बेटी के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है लेकिन वर्ष 2019 में उसी आरोपित कुलदीप लोधी पर उक्त व्यक्ति ने बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पीडि़ता ने कोर्ट में 164 के बयान में कहा था कि वह अपनी मर्जी से आरोपित के साथ गई थी और शादी कर ली, लेकिन युवती के नाबालिग होने की वजह से आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर उन्हेंं जेल भेजा गया था। अब दोबारा उसी तरह की हुई घटना का शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।

 

कोतवाल बोले, स्वेच्छा से आरोपित के साथ गई  

शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने व ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि दुष्कर्म पीडि़ता स्वेच्छा से ही आरोपित के साथ कार में बैठकर गई है और अपनी मां व बहन को चकमा देकर निकल गई। वर्ष 2019 में नाबालिग होने की वजह से आरोपित जेल गए थे। अब युवती बालिग हो गई है। आरोपित की भाभी मीना देवी समेत तीन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।